अमिताभ बच्चन कविता : कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती - Koshish Karne Walon Ki Haar Nahi Hoti Lyrics in Hindi

Deepak Kumar Bind


अमिताभ बच्चन कविता : कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती -  Koshish Karne Walon Ki Haar Nahi Hoti


अमिताभ बच्चन कविता : कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती -  Koshish Karne Walon Ki Haar Nahi Hoti


कोशिश करने वालों की(Koshish Karne Walon Ki Haar Nahi Hoti) - लिरिक्स हिंदी में 


लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।


नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,

चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।


मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,

चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।


आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।


डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,

जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।


मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,

बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।


मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।


असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,

क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।


जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,

संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।


कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।



Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !