Shyam Bhajan | तेरा नाम चल रहा है जय श्री श्याम चल रहा है | Tera Naam Chal RAha | Harshita Didwania - BhaktiLok
तेरा नाम चल रहा है जय श्री श्याम चल रहा है | Tera Naam Chal Raha Jay Shri Shyam Chal Raha Hai Lyrics | Shyam Bhajan | Harshita Didwania
हमको इस जहाँ से प्यारालगता नाम है तुम्हारादिल में श्याम श्याम हर पलधड़कन सा मचल रहा हैतेरा नाम चल रहा हैजय श्री श्याम चल रहा हैदूर रह के भी साथ हो मेरे मुझको विश्वास हैमौजूद हो मेरे संग मुझको होता आभास हैमेरी साँसों के ही संग में आठों याम चल रहा हैतेरा नाम चल रहा हैजय श्री श्याम चल रहा हैडगमगाई जो मैं ज़रा सा तो थाम लेते हो तुमगिर ना जाऊं मैं लड़खड़ा के संभाल लेते हो तुममेरे हर सफर को बाबा अब अंजाम मिल रहा हैतेरा नाम चल रहा हैजय श्री श्याम चल रहा हैरहना बाबा तू संग मेरे ये तुमसे अरदास हैआकृति ये कह सके मेरा श्याम बस पास हैतेरी ही कृपा से बाबा हर तूफ़ान टल रहा हैतेरा नाम चल रहा हैजय श्री श्याम चल रहा है
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks