रहमत बरस रही है बाबा तेरी नज़र से | Rehmat Baras Rahi Hai Baba Teri Nazar Se Lyrics in hindi | Khatu Shyam Bhajan | by Akhilesh Dadhich - BhaktiLok
रहमत बरस रही है बाबा तेरी नज़र से | Rehmat Baras Rahi Hai Baba Teri Nazar Se Lyrics in hindi | Khatu Shyam Bhajan | by Akhilesh Dadhich
तेरी रहमत का है बोझ इतना जिसे मैं उठाने के काबिल नहीं हूँमैं आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ तेरी चौखट पे आने के काबिल नहीं हूँरहमत बरस रही है बाबा तेरी नज़र सेये सृष्टि पल रही है बाबा तेरी नज़र सेरहमत बरस रही है .............तेरे हुकुम से बाबा सूरज निकल रहा हैतेरे हुकुम से खाटूवाले सूरज निकल रहा हैहर शाम ढल रही है बाबा तेरी नज़र सेरहमत बरस रही है .............तुमसे ही चाँद तारे तुमसे गगन सितारेतुमसे ही चाँद तारे सारे तुमसे गगन सितारेये हवाएं बह रही हैं बाबा तेरी नज़र सेरहमत बरस रही है .............दरिया दया का तुम हो खुशियों का तुम चमन होकरुणा निकल रही है, बाबा तेरी नज़र सेरहमत बरस रही है .............ब्राह्मण का है ये कहना बस इतना ध्यान देनाब्राह्मण का है ये कहना बाबा बस इतना ध्यान देनामेरी नाव चल रही है बाबा तेरी नज़र सेरहमत बरस रही है ............
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks