मेरा खाटू से बुलावा आएगा | Khatu Se Bulawa Aayega Lyrics in Hindi | Baba Khatu Shyam Latest Bhajan | Bharat Sharma - BhaktiLok
मेरा खाटू से बुलावा आएगा | Khatu Se Bulawa Aayega Lyrics in Hindi | Baba Khatu Shyam Latest Bhajan | Bharat Sharma
मेरा खाटू से बुलावा आएगाश्याम बाबा मुझे भी बुलाएगासबको देखूं मैं खाटू जाते हुएजाकर के दुखड़े मिटाते हुएदुःख मेरा भी समझ प्रभु आएगाश्याम बाबा मुझे भी बुलाएगामेरा खाटू से बुलावा आएगाश्याम बाबा मुझे भी बुलाएगाहार गया अब सम्भालो मुझेखाटू में अपने बुला लो मुझेहारे को सहारा मिल जायेगाश्याम बाबा मुझे भी बुलाएगामेरा खाटू से बुलावा आएगाश्याम बाबा मुझे भी बुलाएगाअवगुण है हज़ारों ये जाने भरतबालक हम तेरे तू है मेरा जनकमेरी नैया को किनारा मिल जायेगाश्याम बाबा मुझे भी बुलाएगामेरा खाटू से बुलावा आएगाश्याम बाबा मुझे भी बुलाएग
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks