दया कर दान विद्या का: प्रार्थना (Daya Kar Daan Vidya Ka Hume Parmatma Dena in Hindi ) - भक्ति लोक
दया कर दान विद्या का: प्रार्थना (Daya Kar Daan Vidya Ka Hume Parmatma Dena in Hindi ) -
दया कर दान विद्या काहमें परमात्मा देनादया करना हमारी आत्मा मेंशुद्धता देना ।हमारे ध्यान में आओप्रभु आँखों में बस जाओअँधेरे दिल में आकर केप्रभु ज्योति जगा देना ।बहा दो प्रेम* की गंगादिलों में प्रेम का सागरहमें आपस में मिल-जुल केप्रभु रहना सीखा देना ।हमारा धर्म हो सेवाहमारा कर्म हो सेवासदा ईमान हो सेवाव सेवक जन बना देना ।वतन के वास्ते जीनावतन के वास्ते मरनावतन पर जाँ फिदा करनाप्रभु हमको सीखा देना ।दया कर दान विद्या काहमें परमात्मा देनादया करना हमारी आत्मा मेंशुद्धता देना ।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks