जब तक साँसें रहेगी खाटू आऊंगा श्याम | Jsb Tak Saansein Rahegi Khatu Aaunga | Bhajan by vini Devda - BhaktiLok
जब तक साँसें रहेगी खाटू आऊंगा श्याम | Jsb Tak Saansein Rahegi Khatu Aaunga | Bhajan by vini Devda
हर पल में तेरी याद छुपी होती है मेरे घर के आँगन में बाबा तेरी तस्वीर लगी होती है श्याम.............. जब तक साँसें रहेगी खाटू आऊंगा श्याम तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरा श्याम तझसे यारी है मेरी बड़ी तू हु बुलाता है हर पल घडी तेरी यारी है सबसे खरी मेरी झोली है तूने भरी जब तक साँसें रहेगी खाटू आऊंगा श्याम तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरा श्याम मेरे दिल की तमन्ना बड़ी जब घुमाये तू मोरछड़ी मेरी दुआएं दर पे कड़ी मिल ही जाए तू मुझको कहीं जब तक साँसें रहेगी खाटू आऊंगा श्याम तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरा श्याम सपने में तू दर्श दिखाए जब निंदिया नहीं आये मुझे सपना भी तो उस पल आये जब तू गले से लगाए मुझे जब तक साँसें रहेगी खाटू आऊंगा श्याम तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरा श्याम
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks