ममता का खज़ाना | Mamta Ka Khazana | Navratri Special Maa Sherawali Beautiful Bhajan | Sumitra Banerjee - BhaktiLok
ममता का खज़ाना | Mamta Ka Khazana | Navratri Special Maa Sherawali Beautiful Bhajan | Sumitra Banerjee
अपने बच्चों से मिलने को मैया धरती पे देखो आती हैममतामई ममता का खज़ाना आकर यहाँ पे लुटाती हैआते ही नवरात्रे बच्चों से मिलने को होती बेकरार माँइस दिन का बेसब्री से करती रहती है इंतज़ार माँकरके आई मैया सफर लेने बच्चों की खबरछोड़ ऊँचे पर्वतों को माँ........आकर धरा पर माँ और बेटी के रिश्ते को मैया निभाती हैअपने बच्चों से मिलने को मैया धरती पे देखो आती हैजयकारा शेरावाली दा.. बोलो सांचे दरबार की जयओढ़ लाल रंग माँ चुनार करके आई शेर की सवारीसज धज के शेरावाली माँ आज लग रही है बड़ी प्यारीभैरो बाबा और बजरंग मैया जी के आये संगरखवाली करते मैया की ------------अपने बच्चों के संग बैठ कर माँ दरबार अपना लगाती हैअपने बच्चों से मिलने को मैया धरती पे देखो आती हैनौ दिन का त्यौहार माँ मिलके सबके साथ है मनातीलेकर बिदाई बच्चों से दसवीं को ये चली जातीआंसुओं की बहती धारे रोते सभी माँ के प्यारेकुंदन माँ की जुदाई माँमैं फिर आउंगी मिलने को तुमसे बच्चों को माँ समझाती हैअपने बच्चों से मिलने को मैया धरती पे देखो आती है
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks