साईं राम साईं श्याम साईं भगवान | Sai Ram Sai Shyam Sai Bhagwan Lyrics - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 



साईं राम साईं श्याम साईं भगवान | Sai Ram Sai Shyam Sai Bhagwan Lyrics in Hindi


साईं राम साईं श्याम साईं भगवान | Sai Ram Sai Shyam Sai Bhagwan Lyrics - Bhaktilok


साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

करुणा के सागर दया निधान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


साईं चरण की धुल को ,

माथे जो लगाओगे ,

पुण्य चारों धाम का ,

शिरडी में ही पाओगे ,

होगा तुम्हारा वही कल्याण ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।



 

कोई शहंशाह उनको कहे ,

शिव का ही तो रूप है ,

छाया हैं वो धर्म की ,

कर्म की वो धुप है ,

पढ़के जो आये हैं वेद पुराण ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


मानवता के साई रवि ,

दया के साई चाँद हैं ,

साँची प्रेम की डोर से ,

रहे वो सबको बांध हैं ,

मंदिर मस्जिद एक सामान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


सबको समझते वो एक सा ,

राजा हो या रंक हो ,

भेद और भाव के ,

मिटा रहे कलंक को ,

सबको समझते निज संतान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


साई के द्वार हर घड़ी ,

सत्य की बरखा हो रही ,

झूठे इस जहान के ,

पाप काले धो रही ,

करते है शंका का समाधान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


बैर रहित कशिश भरी ,

साई से निर्मल प्रीत लो ,

दुश्मनी जो कर रहे ,

उनके दिल भी जीत लो ,

सब पे चलाते प्रेम के बाण

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।



साई हमें सीखा रहे ,

सबका मालिक एक है ,

एक सी नज़र से वो ,

रहे सभी को देख है ,

करते न सहते जो अभिमान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


साई के द्वार शीश धर ,

दो घडी जो सो गए ,

नफरतों के नाग भी ,

विष रहित वह हो गए ,

हर एक मुश्किल वो करते आसान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


साई के दर असर होता ,

हर दिली फ़रियाद का ,

बेऔलाद पा गए ,

सुख वहां औलाद का ,

बेजान भी वहां पा गए जान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


दूर अँधेरे कर रही ,

साई भजन की रोशनी ,

रोग शोक हर रही ,

साई नाम संजीवनी ,

श्रद्धा सबुरी का देते है दान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


साफ़ शुद्ध होती है ,

जिन दिलो की भावना ,

पूरी होती उनकी ही ,

साई के द्वार कामना ,

कष्ट मिटाते कष्ट निधान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


साई की धूलि से कभी ,

तुम भभूत ले भी लो ,

हर बला से लड़ने की ,

दिव्य शक्ति ले भी लो ,

जग में बढ़ाते भक्तों की शान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


आस्था में भीग के ,

साई को जो है पुकारते ,

साई खिवैया बनके ही ,

उनकी नैया तारते ,

मन की दशा वो लेते है जान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


चमत्कार साई बाबा ने ,

जब निराले थे किये ,

दिव्य अनोखे पानी से ,

जल गए थे सब दिए ,

पल में किया चूर था अभिमान

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


जिन क्रूर दुष्टों ने ,

डर दिलो में भर दिया ,

सीधे सादे संत ने ,

सही मार्ग उनको दिखा दिया ,

दया धरम का वो देते है ज्ञान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


साई के द्वार जो झुके ,

मेल मन का साफ कर ,

कसूर सबके साई ने ,

माफ़ किये उनको अपनाकर ,

कहता सही है सारा जहान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


दुनिया भर की नेमते ,

साई जी के पास है ,

मांग ले जो है मांगना ,

फिर क्यों इतना उदास है ,

सबको ही सुख का देंगे वरदान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


निश्चय वृक्ष को यहाँ ,

फलते हमने देखा है ,

खोटे सिक्को को भी तो ,

चलते हमने देखा है ,

श्रद्धा का देते सदा वरदान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


मीठी वाणी का सदा ,

रस यहाँ मांगिये ,

कीर्ति और सम्मान संग ,

यश यहाँ से मांगिये ,

विनती वो लेते भक्तों की मान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


साईं जो के योग का ,

कुछ तो ज्ञान लीजिये ,

आत्मा को सत्य की ,

कुछ खुराक दीजिये ,

घर बैठे पाओगे तुम भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


साईं के द्वार मिल गयी ,

जिनको साची नौकरी ,

साईं दया से उनकी तो ,

सात पुस्ते तर गयी ,

देते अलौकिक खुशियों का दान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


जिस किसी ने साईं का ,

जाप दिल से कर लिए ,

रहमतों से उसने ही ,

अपने घर को भर लिया ,

रहने न देते दुःख का निशान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


अल्ल्हा , ईशू , सतगुरु ,

प्रभु के तीनो रूप हैं ,

तोनो को मिला बना ,

साईं का ये स्वरूप है ,

पूजा जिनकी करता जहाँ ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


दूर करलो मन से तुम ,

पहले ये दुर्भावना ,

प्रीत अगर तुम्हारी सच्ची हो ,

पूर्ण होगी कामना ,

छल वल लेते पहचान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।

 

साईं सुधा से अंत हो ,

पाप और संताप का ,

साईं ने सीखा दिया ,

गुर हैं पश्चाताप का ,

अज्ञानी को देते हैं ज्ञान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


निंदा द्वेष तज के जो ,

साईं शरण में आ गए ,

करुणा और सदभाव का ,

आनंद वो ही पा गए ,

सच्चाई पे हैं कुर्बान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


प्रेम अश्रु जो बहा ,

साईं चरण को धोएगा ,

उसके जीवन का जहर ,

पल में अमृत होयेगा ,

कांटो को करते पुष्प समान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


जिस भी देह को प्राण दे ,

साईं का लाड खायेंगे ,

छोड़ उसे यमराज भी ,

खाली लौट जायेंगे ,

पल तेरे विघ्न का भी निदान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


जहाँ चढ़े इंसान ही ,

काटते इंसान की ,

जरुरत है वहां बड़ी ,

साईं के पावन ज्ञान की ,

नेकी से रोके बदी तूफ़ान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


कहता हमको शिर्डी का ,

कण कण ये पुकार के ,

साईं का प्यार पाना तो ,

बीज बोलो प्यार के ,

प्यार का दूजा नाम भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


देख कर दुखियो को ,

जिनके दिल पिघल गए ,

उनको दया के रूप में ,

साईं बाबा मिल गए ,

सबको बुलाते वो दयावान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


धोखा जो दोगे साईं को ,

खुद ही धोखा खाओगे ,

लोक और परलोक में ,

कहीं न बक्शे जाओगे ,

मैं ही नहीं ये कहता जहाँ ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


साईं जिनको प्यारे हैं ,

वो दीवाने साईं के ,

उनके लिए ही खुल गए ,

दिव्या खजाने साईं के ,

वो नित करते यही गुणगान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


जब कहीं निर्दोष मन ,

साईं को ही बुलाएँगे ,

छोड़ शिर्डी पल में ही ,

साईं दौड़े आयेंगे ,

दुःख हर लेंगे दया के निधान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।


साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ,

करुणा के सागर दया निधान ,

शिर्डी के दाता सबसे महान ।



Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !