New Year 2022 Special - Shyam Sahara | मुझे श्याम सहारा मिल गया | by Bulbul Agarwal | Shyam Bhajan - BhaktiLok
New Year 2022 Special - Shyam Sahara | मुझे श्याम सहारा मिल गया | by Bulbul Agarwal | Shyam Bhajan
मुझे श्याम सहारा मिल गया अब और भला क्या मांगू मुझे साथी प्यारा मिल गया अब और भला क्या मांगू मेरी नैया थी मझधार कर दी श्याम ने इसको पार अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूं डूबे को किनारा मिल गया अब और भला क्या मांगू मुझे श्याम सहारा मिल गया अब और भला क्या मांगू जब वक़्त बुरा था मेरा अपनों ने मुंह था फेरा दर दर मैं भटका बाबा तब द्वार मिला था तेरा जीने का गुज़ारा मिल गया अब और भला क्या मांगू मुझे श्याम सहारा मिल गया अब और भला क्या मांगू कभी सोचा ना सेवा का ऐसा फल भी पाऊंगा तेरे नाम के नारे बाबा साड़ी दुनिया में गाऊंगा दरबार तुम्हारा मिल गया अब और भला क्या मांगू मुझे श्याम सहारा मिल गया अब और भला क्या मांगू इस श्वेत श्याम जीवन को रंगीन बनाया तुमने जीते जी इस धरती पे मुझे स्वर्ग दिखाया तुमने जन्नत का नज़ारा मिल गया अब और भला क्या मांगू मुझे श्याम सहारा मिल गया अब और भला क्या मांगू मुझे अपनी छाँव लेकर सारे दुःख दर्द मिटाये तुझ जैसा पालक पाकर सोनू दुनिया में इतराये मुझे पालनहारा मिल गया अब और भला क्या मांगू मुझे श्याम सहारा मिल गया अब और भला क्या मांगू
Nice 👍👍👍
ReplyDelete