यह तो प्रेम की बात है उधो (Ye To Prem Ki Baat Hai Udho) - Bandagi Tere Bas Ki Nahi Hai |Gaurangi Gauri Ji Gopi Geet - BhaktiLok

Deepak Kumar Bind

यह तो प्रेम की बात है उधो (Ye To Prem Ki Baat Hai Udhho Lyrics in Hindi) - 


यह तो प्रेम की बात है उधो, बंदगी तेरे बस की नहीं है। यहाँ सर देके होते सौदे, आशकी इतनी सस्ती नहीं है॥ प्रेम वालों ने कब वक्त पूछा, उनकी पूजा में सुन ले ए उधो। यहाँ दम दम में होती है पूजा, सर झुकाने की फुर्सत नहीं है॥ ॥ यह तो प्रेम की बात है उधो...॥ जो असल में हैं मस्ती में डूबे, उन्हें क्या परवाह ज़िन्दगी की। जो उतरती है चढ़ती है मस्ती, वो हकीकत में मस्ती नहीं है॥ ॥ यह तो प्रेम की बात है उधो...॥ जिसकी नजरो में है श्याम प्यारे, वो तो रहते हैं जग से न्यारे। जिसकी नज़रों में मोहन समाये, वो नज़र फिर तरसती नहीं है॥ ॥ यह तो प्रेम की बात है उधो...॥ यह तो प्रेम की बात है उधो, बंदगी तेरे बस की नहीं है। यहाँ सर देके होते सौदे, आशकी इतनी सस्ती नहीं है॥





Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !