Tere Jaisa Koi Nahi |तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है| Khatu Shyam Latest Bhajan| by Kumar Vijay| - BhaktiLok
Tere Jaisa Koi Nahi |तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है| Khatu Shyam Latest Bhajan| by Kumar Vijay|
तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है खाटू वाले श्याम मैंने तुझको पुकारा है तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है दिया जो वचन माँ को अब तक निभा रहा हारे हुए भक्तों को गले से लगा रहा बिगड़ा नसीबा तूने हर दम संवारा है खाटू वाले श्याम मैंने तुझको पुकारा है तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है तेरे जैसा कोई नहीं................ नुझ्को भी दुनिया ने इतना रुलाया है हारा हुआ दुखियारा तेरे पास आया है तेरे बिना श्याम कोई अब ना हमारा है खाटू वाले श्याम मैंने तुझको पुकारा है तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है तेरे जैसा कोई नहीं................ रख लो शरण में बाबा वरना टूट जाऊँगा दिन ना सहारा तूने कहाँ फिर मैं जाऊँगा चौखट पे तेरी अब तो करना गुज़ारा है खाटू वाले श्याम मैंने तुझको पुकारा है तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है तेरे जैसा कोई नहीं................ तेरी रहमतों से होती खुशियों की बारिशें चोखानी जाने तू ही पूरी करे ख्वाहिशें मुझे तो भरोसा बाबा एक बस तुम्हारा है खाटू वाले श्याम मैंने तुझको पुकारा है तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है तेरे जैसा कोई नहीं................
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks