मेरे श्याम का बर्थडे आ गया भक्ति इन हिंदी लिरिक्स
मेरे श्याम का बर्थडे आ गया,
सारा ब्रज धाम सज गया।
मेरे श्याम का बर्थडे आ गया,
सारा ब्रज धाम सज गया।
नंद के आंगन में खुशियां छा गईं,
यशोदा के मुख पर मुस्कान आ गई।
कन्हैया के जन्म की खबर जो आई,
सारी गोपियां झूमने लगीं।
मेरे श्याम का बर्थडे आ गया,
सारा ब्रज धाम सज गया।
माखन की मटकी सजाई गई,
गोप-गोपियां सब बुलाई गईं।
नंद बाबा ने बधाई दी,
ब्रज की गलियां रौशन हो गईं।
मेरे श्याम का बर्थडे आ गया,
सारा ब्रज धाम सज गया।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks