तुलसी माता के भजन (Tulsi Mata Ke Bhajan Lyrics in Hindi) - Anu Dubey Tulasi Mata Bhajan - BhaktiLok
तुलसी माता के भजन (Tulsi Mata Ke Bhajan Lyrics in Hindi) - Anu Dubey Tulasi Mata Bhajan - BhaktiLok
तुलसी माता के भजन (Tulsi Mata Ke Bhajan Lyrics in Hindi) -
जय जय तुलसी मातामैया जय तुलसी माता ।सब जग की सुख दातासबकी वर माता ॥जय तुलसी माता…सब योगों से ऊपरसब रोगों से ऊपर ।रज से रक्ष करकेसबकी भव त्राता ॥जय तुलसी माता…बटु पुत्री है श्यामासूर बल्ली है ग्राम्या ।विष्णुप्रिय जो नर तुमको सेवेसो नर तर जाता ॥जय तुलसी माता…तुलसी महारानी है भजनहरि के शीश विराजतत्रिभुवन से हो वंदित ।पतित जनों की तारिणीतुम हो विख्याता ॥जय तुलसी माता…लेकर जन्म विजन मेंआई दिव्य भवन में ।मानव लोक तुम्हीं सेसुख-संपति पाता ॥जय तुलसी माता…हरि को तुम अति प्यारीश्याम वर्ण सुकुमारी ।प्रेम अजब है उनकातुमसे कैसा नाता ॥हमारी विपद हरो तुमकृपा करो माता ॥…२ ….जय तुलसी माता…हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना लिरिक्सजय जय तुलसी मातामैया जय तुलसी माता ।सब जग की सुख दातासबकी वर माता||जय तुलसी माता…Tulsi Vivah Bhajan Lyricsतुलसी रानी का विवाह हैसब बधाई गाओ री हां बधाई गाओ री।शनिग्राम जी को फूलो सेसजाकर लाओ जी।शनिग्राम जी को फूलो सेसजाकर लाओ जी।।तुलसी रानी का विवाह हैसब बधाई गाओ री हां बधाई गाओ री ।शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।सजाकर लाओ री हां सजाकर लाओ री ।।तुलसी रानी का विवाह हैसब बधाई गाओ री हां बधाई गाओ री ।शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।।कार्तिक मास ऐकादशी शुभघड़ी आई ।कार्तिक मास ऐकादशी शुभघड़ी आई ।हरी भरी धरती भी मन ही मन हरसाई ।हरी भरी धरती भी मन ही मन हरसाई ।।कार्तिक मास ऐकादशी शुभघड़ी आई ।हरी भरी धरती भी मन ही मन हरसाई ।हरी पटरानी अब यू ना शरमाओ रीना तुम लहराई री ।शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।।मंगल कलश लिए सखी द्वारे पर है डोले ।मंगल कलश लिए सखी द्वारे पर है डोले ।तुलसी देवी तुम्हे नमन है हम सब अब ये बोले ।तुलसी देवी तुम्हे नमन है हम सब अब ये बोले ।।मंगल कलश लिए सखी द्वारे पर है डोले ।तुलसी देवी तुम्हे नमन है हम सब अब ये बोले ।सजके अंगना में सदा दरश दिखलाओ रीदरश दिखलाओ री ।शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।सजाकर लाओ री सजाकर लाओ री ।।तुलसी रानी का विवाह हैसब बधाई गाओ री हां बधाई गाओ री ।शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।।Tulsi Mata Ke Bhajan Lyricsमेरी सूख गई तुलसा पानी के बिनापानी के बिना राधा रानी के बिनामेरी सूख गई तुलसा पानी के बिनापानी के बिना राधा रानी के बिना ।।मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिनापानी के बिना राधा रानी के बिनामेरी सूख गई तुलसा पानी के बिनापानी के बिना राधा रानी के बिना ।।ताजा पानी की भरी ए बाल्टीताजा पानी की भरी ए बाल्टीताजा पानी की भरी ए बाल्टीताजा पानी की भरी ए बाल्टी ।।न्हावे ना श्याम राधा रानी के बिनान्हावे ना श्याम राधा रानी के बिनामेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ।।न्हावे ना श्याम राधा रानी के बिनामेरी सूख गई तुलसा पानी के बिनापानी के बिना राधा रानी के बिनामेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ।।मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिनापानी के बिना राधा रानी के बिना ।।पाट पटम्बर टसरी की धोतीपाट पटम्बर टसरी की धोतीपहरे ना श्याम राधा रानी के बिनामेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ।।पहरे ना श्याम राधा रानी के बिनामेरी सूख गई तुलसा पानी के बिनापानी के बिना राधा रानी के बिनामेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ।।घिस घिस चन्दन भरी कटोरीघिस घिस चन्दन भरी कटोरीघिस घिस चन्दन भरी कटोरीघिस घिस चन्दन भरी कटोरी ।।तिलक ना लावे श्याम राधा के बिनामेरी सूख गई तुलसा पानी के बिनातिलक ना लावे श्याम राधा के बिना।मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना।।पानी के बिना राधा रानी के बिनामेरी सूख गई तुलसा पानी के बिनामेरी सूख गई तुलसा पानी के बिनापानी के बिना राधा रानी के बिना ।।माखन मिश्री की भरी कटोरीभोग ना लावे राधा के बिनामाखन मिश्री की भरी कटोरीभोग ना लावे राधा के बिनामेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ।।भोग ना लावे राधा के बिनामेरी सूख गई तुलसा पानी के बिनापानी के बिना राधा रानी के बिनामेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks