तेरी पनाह में हमें रखना लिरिक्स (Teri Panah Hame Hame Rakhna Lyrics in Hindi) -
तेरी पनाह में हमे रखनासीखे हम नेक राह पर चलना।कपट कर्म चोरी बेईमानीऔर हिंसा से हमको बचानानाली का बन जाऊं ना पानीनिर्मल गंगा-जल ही बनाना ।अपनी निगाह में हमे रखनासीखे हम नेक राह पर चलना....।क्षमावान कोई तुझसा नहीऔर मुझसा नही कोई अपराधीपूण्य की नगरी में भी मैंनेपापों की गठरी ही बाँधीकरुणा की छाँव में हमे रखनासीखे हम नेक राह पर चलना....।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks