आ माँ तुझे दिल ने पुकारा भजन लिरिक्स (Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara Lyrics in Hindi) - GULSHAN KUMAR BABLA MEHTA - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

आ माँ तुझे दिल ने पुकारा भजन लिरिक्स (Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara Lyrics in Hindi) - GULSHAN KUMAR BABLA MEHTA - Bhaktilok

 

आ माँ तुझे दिल ने पुकारा भजन लिरिक्स (Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara Lyrics in Hindi) - GULSHAN KUMAR BABLA MEHTA - 


Devi Bhajan: आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा | Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara

Singer: Babla Mehta 

Music Director: Dilip Sen, Samir Sen

Lyricist: Naqsh Layalpuri

Artist: Gulshan Kumar

Album: Main Balak Tu Mata 

Music Label: T-Series


आ माँ तुझे दिल ने पुकारा भजन लिरिक्स (Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara Lyrics in Hindi) - 


आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा ।

दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ ॥

शेरांवाली जोतांवाली मेहरांवाली माँ ।

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा ॥

प्रेम से बोलो जय माता दी ।

सारे बोलो जय माता दी ।

मिल के बोलो जय माता दी ।

फिर से बोलो जय माता दी ।

मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे ।

मुझ को दर्शन दे के मैया भाग जगा दे मेरे ।

मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे ।

मुझ को दर्शन दे के मैया भाग जगा दे मेरे ।

मैया मैया बोले मेरा मन एक तारा माँ ॥

॥ आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा...॥

तूने ही पाला है मुझको तू ही मुझे संभाले ।

तूने ही मेरे जीवन मे पल पल किये उजाले ।

तूने ही पाला है मुझको तू ही मुझे संभाले ।

तूने ही मेरे जीवन मे पल पल किये उजाले ।

चरणों मे तेरे मैंने तन मन वारा माँ ॥

॥ आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा...॥

मान ले मेरी विनती मैया एक झलक दिखला दे ।

रूप की शीतल किरणों से नयनो के द्वार सजा दे ।

मान ले मेरी विनती मैया एक झलक दिखला दे ।

रूप की शीतल किरणों से नयनो के द्वार सजा दे ।

नो को रूप तेरा लगता है प्यारा माँ ॥

॥ आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा...॥

जय माता दी जय माता दी ।

कष्ट निवारे शेरों वाली ।

पार लगादे शेरों वाली ।

है दुःख हरनी शेरों वाली ।

बिगड़ी बना दे शेरों वाली ।

प्रेम से बोलो जय माता दी ।

सारे बोलो जय माता दी ।

जोर से बोलो जय माता दी ।



 

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !