ओढ के चुनरिया लाल मैं नाचूँ तेरे अंगना मे भजन इन हिंदी लिरिक्स
ओढ़ के चुनरिया लाल मैं नाचू तेरे अंगना मे
ओढ़ के चुनरिया लाल मैं नाचू तेरे अंगना मे,
पाओ में अपने बांध के घुंगरू आठो पहर तेरे नाम को सुमरू,
और बजाऊ खड़ताल मैं नाचू तेरे अंगना मे
ओढ़ के चुनरिया लाल मैं नाचू तेरे अंगना मे
लाल है चुनरी लाल हैं चोला
रुप बड़ा माँ का अनमोला
शक्ति अजब कमाल में नाचूँ तेरे अंगना मे
ओढ के चुनरिया लाल में नाचूँ तेरे अंगना मे
बिन तेरे मोहे कुछ ना भावे
व्याकुल मन मेरा चैन न पाए,
कर दे पूरा सवाल मैं नाचू तेरे अंगना मे
ओढ़ के लाल चुनरिया लाल मैं नाचू तेरे अंगना मे
भवन में तेरे दीपक साजे
पान सुपारी चढ़े तेरे आगे
आऊँ द्वारे हर साल में नाचूँ तेरे अंगना मे
ओढ के चुनरिया लाल में नाचूँ तेरे अंगना मे !!
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks