श्याम प्रभु का घर है ये श्याम ही इसके मालिक है भजन इन हिंदी लिरिक्स
श्याम प्रभु का घर है ये श्याम ही इसके मालिक है ,
हम तो निर्भय रहते हैं श्याम हमारा रक्षक है ,
श्याम चरण में ही बैठा है अपना ये परिवार ,
कृपा बरसाए रहे ,
खाटू से चलकर आज मेरे घर आये लखदातार ,
कृपा बरसाए रहे ...
आज सराहूं किस्मत को श्याम धणी घर आये हैं ,
मेरे घर के आँगन में ये दरबार लगाए हैं ,
कितना प्यारा रूप हैं इनका सुन्दर है श्रृंगार ,
कृपा बरसाए रहे ...
खाटू से चलकर ....
प्रेमी जन का जमघट है भाव भरा सबके दिल में ,
श्याम प्रभु के दीवाने झूम रहे सब मस्ती में ,
जगमग जगमग ज्योत जल रही हो रही जय जयकार ,
कृपा बरसाए रहे ....
खाटू से चलकर .....
जो भी ज़रूरत होती है श्याम्ही पूरी करते हियँ ,
नई नई सौगातों से सबकी झोली भरते हियँ ,
बिन्नू सारे जग में इनकी महिमा अपरम्पार ,
कृपा बरसाए रहे .....
खाटू से चलकर .....
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks