खाटू वाले श्याम अपने दर पर बुला ले भजन इन हिंदी लिरिक्स
तेरा ही सहारा है जग में तू ही प्यारा है ,
श्याम खाटू वाले खाटू वाले श्याम अपने दर पे बुला ले ,
तेरा ही सहारा है जग में तू ही न्यारा है ,
श्याम खाटू वाले खाटू वाले श्याम अपने दर पे बुला ले ,
मेरे श्याम मुझको अब तेरा ही सहारा है,
तेरे सिवा न कोई जग में हमारा है ,
अपने ही हाथो से कर दूंगा अर्पण तुझको पुष्प माले ,
खाटू वाले श्याम अपने दर पे बुला ले ,
मैंने अपना सब तुझको कर दिया अर्पण ,
कब दोंगे मेरे श्याम अपना दर्शन ,
अखिया मेरी तरस रही है नीले घोड़े वाले ,
खाटू वाले श्याम अपने दर पे बुला ले ,
सारे जग के श्याम मेरे तू है खवाईया ,
श्री श्याम तू ही तू ही सांवरिया,
थोड़ी नैना हम पे ढालो ,
शीश देने वाले ,
खाटू वाले श्याम अपने दर पे बुला ले !!
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks