|| जिसे तेरी किरपा का श्याम सहारा मिल गया ||
|| जिसे तेरी किरपा का श्याम सहारा मिल गया ||
उसे मझधार में भी श्याम पक्ष मिल गया
|| जिसे तेरी किरपा का श्याम ||
हुआ जब जंग घरहाघज पुकारा था घज ने तुमनेको,
करी फिर आपने कहा था कि किरपा सहारा दे दिया घज को,
केवल करहा से घज को भी छुटकारा मिल गया बाबा,
|| जिसे तेरी किरपा का श्याम ||
हुई लाचार जब द्रोपती फसी जब कोरव के बीच
पुत्तर फिर वो बेहन तुम हो बाबा श्याम रो रो के,
बचाए लाज फिर तुम ने आकर के खुरीठे बाबा,
|| जिसे तेरी किरपा का श्याम ||
जिसे विस्वाश तुम पर उसे तेरा सहारा है,
कोई भी लाख करे कोशिश वो जीते जी न हारा है,
कहे शिवू हमे वो भी मिल गया बाबा,
|| जिसे तेरी किरपा का श्याम ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks