जीवन बदल गया प्रभु का दामन थाम कर भजन इन हिंदी

Deepak Kumar Bind

जीवन बदल गया प्रभु का दामन थाम कर


|| जीवन बदल गया प्रभु का दामन थाम कर ||
हर सांस अपनी करदी बस उसके नाम पर
|| जीवन बदल गया प्रभु का दामन थाम कर ||

क्या खोया क्या पाया क्या संजोये अपने पास
मन ये प्रभु का हो गया बस यही है एहसास
मंगल ही मंगल है अब तो अपने मुकाम पर
|| जीवन बदल गया प्रभु का दामन थाम कर ||

मैं परिंदा नील गगगन का प्रभु ही मेरा है ठिकाना
सुख देना मेरा धर्म है प्रभु से मैंने है जाना
चला है यही कारवा जीवन के आया मकन
|| जीवन बदल गया प्रभु का दामन थाम कर ||

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !