मैया का दीदार पाऊंगा
माँ ने मुझको बुलाया मैया के दरबार जाउंगा ,
अब न रोको मुझको
|| मैया का दीदार पाऊंगा ||
झंडे जुले लाल लाल है लांगुर बेहरो साथ साथ है,
खोल खजाने खुशिया पाते बेठी खोल भंडारे,
|| मैया का दीदार पाऊंगा ||
रहमत माँ की संग संग है भगती जागे अंग अंग है,
देव सभी दर्शन को आके मैं भी पाऊ नजारे,
|| मैया का दीदार पाऊंगा ||
माँ के भगत सब मस्त मस्त है भगती करे हर वक़्त वक़्त है,
मोहित मन पीछे मत हटना रज रज करो नजारे
|| मैया का दीदार पाऊंगा ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks