|| दो आँसू बचाए रखना ||
|| दो आँसू बचाए रखना ||
ऐसा हथियार है ये डरती सरकार है।
ये जो सीधी मैया की भाई दिल दीवार करे,
|| दो आँसू बचाए रखना ||
यु ही मत खो देना अनमोल खजाना है,
इसे रखना बचा के अगर मैया को बचाना है,
अनसु की सही जगह चरणों में बहाना है,
|| दो आँसू बचाए रखना ||
अनसु चड जाते है मैया की निघाहो में,
हरकत कर देते है मैया की बाहों में,
ये तुझको बिठा लेंगी अंचल की छाओ में,
|| दो आँसू बचाए रखना ||
मेरी मैया रानी का बड़ा नर्म कलेजा है,
भगतो के लिए माँ को मैंने रोते देखा है,
जो हो नही सकता है यहाँ होते देखा है,
|| दो आँसू बचाए रखना ||
फीका इस के आगे ये बहाव समंदर का,
छोटा इस के आगे हथ्यार सिकंदर का,
वनवारी भजन फीका भई मस्तकंदर का,
|| दो आँसू बचाए रखना ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks