|| भोले शिव भोले ||
भोले.....शिव भोले
तू दरस दिखा जा भोले,
सोये भाग जगा जा भोले,
मन मेरा शिव शिव बोले,
भोले.....शिव भोले,
तीन लोक के मालिक शम्भू दुनिया के रखवाले हो,
सबके मन की पूरी करते बाबा भोले भाले हो,
मन मंदिर में नाम तेरा जो जय शिव जय शिव कहता है,
पावन ह्रदय हो जाये जो गंगा जैसे बेहटा है,
डम डम डम डमरू बाजे दुखियों के दुःख हरता है,
संजू ओजला का भी भोले तेरे बिना न चलता है,
भोले.....शिव भोले
तू दरस दिखा जा भोले,
सोये भाग जगा जा भोले,
मन मेरा शिव शिव बोले,
भोले.....शिव भोले,
तीन लोक के मालिक शम्भू दुनिया के रखवाले हो,
सबके मन की पूरी करते बाबा भोले भाले हो,
मन मंदिर में नाम तेरा जो जय शिव जय शिव कहता है,
पावन ह्रदय हो जाये जो गंगा जैसे बेहटा है,
डम डम डम डमरू बाजे दुखियों के दुःख हरता है,
संजू ओजला का भी भोले तेरे बिना न चलता है,
भोले.....शिव भोले
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks