आये लंका में डंका बजाने आज हनुमान रावन को चेताने
आये लंका में डंका बजाने आज हनुमान रावन को चेताने,
|| भग दड मच गई रे लंका जल गई रे ||
बन कर दूत आये हनुमाना,
अंजनी लाल को वानर जाना,
उलटी मती बई रे लंका जल गई रे,
|| भग दड मच गई रे लंका जल गई रे ||
भरी सबा में रावण समजाया,
लंका पति पर बाज न आया,
दोनों में ढन गई रे लंका जल गई रे,
|| भग दड मच गई रे लंका जल गई रे ||
सोने की लंका जलवाई,
शर्मा सब सेना हरवाई
कैसी गत बई रे लंका जल गई रे,
|| भग दड मच गई रे लंका जल गई रे ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks