ओम जय गंगे माता (om jay gange maata lyrics in hindi)
ओम जय गंगे माता
ओम जय गंगे माता।
जो नर तुमको ध्याता।
मनवांछित फल पाता॥
ओम जय गंगे माता॥
चंद्रमंडल में विराजे,
शीतल शुभ जलधारा।
सूर्य चंद्र तुझको ध्यावे,
त्रिभुवन सकल पयारा॥
ओम जय गंगे माता॥
पुत्र सगर के तारण हित,
धरती पर आई।
श्यामल यमुनाजी के संग,
लहरी मिल छाई॥
ओम जय गंगे माता॥
भागीरथ के भाग्य उदय से,
धरा पर आई।
शिव जटा से प्रकट भई तुम,
सकल मंगलकारी॥
ओम जय गंगे माता॥
जो तुम्हारा ध्यान लगाए,
निश्चय शुभ फल पावे।
दुख-दरिद्र मिट जाए उसके,
सुख-संपत्ति पावे॥
ओम जय गंगे माता॥
आरती जो कोई नर गावे,
मनवांछित फल पावे।
शिवलोक में स्थान मिलत है,
सुख-संपत्ति पावे॥
ओम जय गंगे माता॥
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks