मेरा खो गया बाजूबंद रसिया होली मे लिरिक्स (mera kho gaya baajooband rasiya holi me lyrics in hindi)
मेरा खो गया बाजूबंद रसिया होली में॥
अरे होली में॥ होली में॥
बाजूबंद मेरो बड़े रे मोल को
टोपे बनवू पुरे तोल पर
नन्द के पर्जनद
मेरा खो गया बाजूबंद रसिया होली में...
सास लड़ेगी ननंद लड़ेगी
खरम के सिर पर मार पड़ेगी
सब हो गए रास भांग रसिया होली में
मेरा खो गया बाजूबंद रसिया होली में...
उधम तेने लाला बहुत मचआयो
लाज शर्म जाने कहा धार आयो
मैं तो आये गयी तोसो तंग
मेरा खो गया बाजूबंद रसिया होली में...
तेरी मेरी प्रीत पुराणी
तुमने मोहन नहीं पहचानी
मुझे ले चल आपने संग रसिया होली में
मेरा खो गया बाजूबंद रसिया होली में...
मेरा खो गया बाजूबंद रसिया होली में॥
मेरा खो गया बाजूबंद रसिया होली में॥
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks