मत होना मन वनवारे उदास ये संवारा जरुर आएगा लिरिक्स || Mat hona man vanavaare udaas ye sanvaara jaroor aayega lyrics in hindi ||
मत होना मन वनवारे उदास ये संवारा जरुर आएगा,
मन में रखना विश्वाश संवारा जरुर आएगा,
मत होना मन वनवारे उदास ये संवारा जरुर आएगा,
डोले नैया तेरी हाथो में न पतवार हो,
राहे अनजानी और गोर अन्धकार हो,
इसे अँधेरे में बन के प्रकाश,ये संवारा जरुर आएगा,
मत होना मन वनवारे उदास ये संवारा जरुर आएगा,
तेरी लाज नही जाने देगा इतना तू जानना,
कसोटी पे डटे रहना हार नही मान न,
सचे प्रेमी नही होते है निराश,ये संवारा जरुर आएगा,
मत होना मन वनवारे उदास ये संवारा जरुर आएगा,
मीरा पी गई थी प्याला इसी विश्वाश पे,
दर पे सुधामा आया बस इसी आस में,
है रजनी को भी एहसास ये संवारा जरुर आएगा,
मत होना मन वनवारे उदास ये संवारा जरुर आएगा,
जिसे थामे इक बार हाथ उसका न छोड़ा ता,
भगतो का श्याम भरोसा नही तोडा ता,
सोनू दिल में रखना आस,ये संवारा जरुर आएगा,
मत होना मन वनवारे उदास ये संवारा जरुर आएगा
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks