कैसे निकलू में रेखा के बाहर मेरे देवर कसम दें गये हैं लिरिक्स || Kaise nikaloo mein rekha ke baahar mere devar kasam de gaye hain lyrics in hindi
कैसे निकलू में रेखा के बाहर
मेरे देवर कसम दें गये हैं
मॉ उलघन न रेखा का करना
हमसे सौ बार कह के गये हैं
रेखा को तोड़ सकती नहीं हूँ
आन को छोड़ सकती नहीं हूँ
मानकर मेरी आज्ञा को लेकर
रक्षा भाई की करने गये हैं
कैसे निकलू में रेखा के बाहर...
कैसे निकलू में रेखा के बाहर
मेरे देवर कसम दें गयें है
कैसे निकलू में रेखा के बाहर...
प्राण पति प्राण प्रीतम हमारे
ले धनुष बाण वन को सिधारे
वन सघन बीच रघुनाथ मेरे
पीछे-2 हिरन के गये है
कैसे निकलू में रेखा के बाहर...
कैसे निकलू में रेखा के बाहर
मेरे देवर कसम दे गये है
कैसे निकलू में रेखा के बाहर...
दे दो आशीष बाबा जी यूँ ही
हो मनोकमना मेरी पूरी
लौट आये कुशल मेरे स्वामी
वन में आखेत करने गये है
कैसे निकलू में रेखा के बाहर...
कैसे निकलू में रेखा के बाहर
मेरे देवर कसम दें गये हैं
मॉ उलघन न रेखा का करना
हमसे सौ बार कह के गये हैं
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks