आरती का प्रकाश (aaratee ka prakaash lyrics in hindi)
आरती का प्रकाश।
गंगा मैया की आरती,
आरती का प्रकाश।
मुक्ति दायिनी गंगा माता,
पावन करती वास।
गंगा मैया की आरती,
आरती का प्रकाश।
तुम्हीं पालनहार हो,
सृष्टि का श्रृंगार।
दुखी जनों के कष्ट हरतीं,
हरतीं सारे भार।
गंगा मैया की आरती,
आरती का प्रकाश।
हर हर गंगे, जय माँ गंगे,
सुन लो पुकार हमारी।
हमको अपनी शरण में लो माँ,
कर दो नैया हमारी।
गंगा मैया की आरती,
आरती का प्रकाश।
तुम्हारे जल की एक बूँद भी,
संतों ने गाई महिमा।
जो भी तुम्हारे जल को पिए,
उसका जीवन हो पावन।
गंगा मैया की आरती,
आरती का प्रकाश।
जिन्होंने की आरती तेरी,
उनका उद्धार हुआ।
सब पाप मिट गए उनके,
जीवन का उद्धार हुआ।
गंगा मैया की आरती,
आरती का प्रकाश।
आप इसे आरती के समय गाकर भक्ति का अनुभव कर सकते हैं।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks