राम प्रभु की बात (Ram Prabhu Ki Baat Karta Hoon Lyrics in Hindi) -
जिनके नाम से मैं दिन की शुरुआत करता हूं
मैं राम भक्त हु राम प्रभु की बात करता हूं
प्रभु के नाम की पूजा मैं दिन रात करता हूं
मैं राम भक्त हु राम प्रभु की बात करता हूं
प्रभु शरण मे जब भी आऊं मैं
बिन वंदन के रह ना पाऊं मैं
सुमिरन करके मिलता है आराम
कीर्तन गा के अति हर्षाऊं मैं...2
उनका दर्शन सदा मैं करता हूं
उनको मन में सदा मैं भरता हूं
चरणों में नित फूलो की बरसात करता हूं
मैं राम भक्त हूं राम प्रभु की बात करता हूं.....
हम तो भक्त हैं ऐसे मस्ताने
प्रभु की भक्ति के हम दीवाने
राम कृपा कब हो जाए मुझ पर
राम की मर्जी राम जी बस जाने...2
उनकी भक्ति में हूं मैं मस्त मगन
मेरे तन संग नाचे ये मेरा मन
दीवानापन ऐसे ही मैं खास करता हूं
मैं राम भक्त हूं राम प्रभु की बात करता हूं...
- Song : Ram Prabhu Ki Baat Karta Hoon
- Singer : Rohit Tiwari Baba
- Lyrics : Dhaneshvar Prasad ( Dr Purodha )
- Music Director: Rohit Tiwari Baba
- Digital : Aadya Music Studio
- Producer : Seema Tiwari
- Music Label : Rohit Tiwari Baba
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks