कर्पूर गौरम करूणावतारम | शिव महामंत्र (Karpur Gauram Karunavtaram Lyrics in Hindi) | Sanjay Pal- BhaktiLok
Song: कर्पूर गौरम करूणावतारम (Karpur Gauram Karunavtaram Lyrics in Hindi)Singer: Sanjay PalMusic: Sanjay Pal, Bunty BrijeshMix & Mastered: Sanjay Pal (Anjazz Studio)Lyricist: TraditionalVideo: Pawan KUmarCategory: Hindi Devotional (Lord Shiva Bhajan)Producers: Ramit Mathur Label: Yuki
कर्पूर गौरम करूणावतारम,संसार सारम भुजगेन्द्रहारम।सदा वसंतम हृदयारविंदे,भवम भवानी सहितं नमामि।।
भावार्थ:-
कर्पूर गौरम: जिनका देह गौरव और स्नेह के समान है,
करूणावतारम: जो दयालुता के अवतार हैं,
संसार सारम: जो संसार के सार हैं,
भुजगेन्द्रहारम: जिनके शरीर पर नागराज शेष के हार हैं,
सदा वसंतम: जो सदा संसार में वसंत ऋतु के समान हैं,
हृदयारविंदे: जिनका हृदय कमल के समान सुंदर हैं,
भवम भवानी सहितं नमामि: हे भवानी माता! मैं आपके साथ होकर भव संसार को पार करने का प्रयास करता हूं।
यह भजन मां दुर्गा के गुणों की स्तुति करता है और मां के आशीर्वाद की प्रार्थना करता है। यह भजन भारतीय संस्कृति में विशेष रूप से लोकप्रिय है और भक्तों द्वारा ध्यान से गाया जाता है।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks