ओ सांवरे नैया संवार दे (O Sanware Naiya Sanvaar De Lyrics in Hindi) -
ओ सांवरे ..........
ओ सांवरे ............
आ गया मैं दर पर तेरे ओ सांवरे
कर दो बेडा पार मेरा मेरे सांवरे
हारे का सहारा है तू तीन बाणधारी है
करता भरोसा जो भी उसकी नैया तारी
मैं भी जग दा सताया तेरे द्वार पे आया
आके तू ही संभाल ले
ओ सांवरे ..........
ओ सांवरे ............
तेरी दया से मेरा चलता परिवार है
आकर संभाल लो सांवरे तेरी दरकार है
मैं भी आस लगाऊं तुझे घर में बुलाऊँ
आके तू ही संभाल ले
ओ सांवरे ..........
ओ सांवरे ............
जीवन समर्पण कर कर बैठा तेरे द्वार हूँ
जैसा भी हु तेरा ही हूँ सुनलो सरकार
अब दर्श करा दे मेरे भाग जगा दे
आके तू ही संभाल ले .........
ओ सांवरे ..........
ओ सांवरे ............
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks