श्याम मेरा दौड़ा आएगा (Shyam Mera Dauda Aayega Lyrics in Hindi) - अपने भक्तों के दुखो को बाबा देख ना पायेगा Rony Sen - BhaktiLok

Suraj

श्याम मेरा दौड़ा आएगा (Shyam Mera Dauda Aayega Lyrics in Hindi) - 


Song: Shyam Mera Dauda Aayega 
Singer & Lyrics : Rony Sen (Narayan Garh) 8930237909 
Music: Iqbal Chandana (Music Brand Studio Kaithal) 
Video & Edit: Tony Studio (Narayan Garh) 
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan) 
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur 
Label: Yuki 

कन्हैया दौड़े आते है श्याम मेरे दौड़े आते है (Apne bhakto ki ankh me ansu dekh na paate hai kanhiya dode aate hai Lyrics in Hindi) - 


अपने भक्त की आँख में आंसू देख न पाते है 
कन्हैया दौड़े आते है श्याम मेरे दौड़े आते है

जहाँ में शोर ऐसा नहीं कोई श्याम जैसा
जहाँ के मालिक  है ये सबो से वाकिफ है ये
धर्म पता का निज हाथो से तब फहराते है
श्याम मेरे दौड़े आते है...

गए जो भूल इनको धीर नहीं उनके मन को
तिजोरी लाख भरी हो मोटरे महल खड़ी हो
हीरे मोती से मेरे भगवन नहीं ललचाते है
श्याम मेरे दौड़े आते है......

याद कर ग़ज की गाथा पाठ के रथ को हांका
दीं पांचाली हारी वड़ा दी उसकी साड़ी
धुरव नरसी प्रहलाद और मीरा टेर लगते है
श्याम मेरे दौड़े आते है.......

प्रभु से मिलना चाहो प्रेम से हरी गुण गाओ
बनो श्री श्याम दीवाना प्रेम प्रभु का जो पाना
नंदू भगवान भक्त के सब काम पटाते है
श्याम मेरे दौड़े आते है


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !