खाटू की गलियों में कोठी मेरी (Khatu Ki Galiyon Mein Kothi Meri Lyrics in Hindi) -
सांवरिया सरकार मेरा बस इतना कहन पुगा देनाखाटू की गलियों में बाबा कोठी मेरी बना देनासुबह सुबह उठकर मैं बाबा मंदिर तेरे आऊंगाभोग लगाऊंगा मैं तुझको दर्शन तेरा पाऊंगारात को कीर्तन करूँ तेरा बस सुबह जल्दी उठा देनाखाटू की गलियों में बाबा कोठी मेरी बना देनाजो भगत दूर से आएंगे उनकी सेवा में खड़ा रहूंझाड़ू पोछा करूँ तेरा चरणों में तेरे पड़ा रहूंआवन जावन खातर बस एक ऑडी नवी दिला देनाखाटू की गलियों में बाबा कोठी मेरी बना देनातेरा पडोसी बनूँगा जब मैं ख्याल तुझे ही रखना हैतेरे भक्तों में नाम हो मेरा, मेरा भी ये सपना हैकुमार प्रवीण पर भी अपनी मोरछड़ी लहरा देनाइन भक्तों पे बाबा अपनी मोरछड़ी लहरा देनाखाटू की गलियों में बाबा कोठी मेरी बना देना ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks