बड़ी दूर से चलकर आया हु मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए (Badi Door Se Chalkar Aaya Hu Mere Lyrics in Hindi) -
बड़ी दूर से चलकर आया हु
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
एक फुल गुलाब का लाया हु
चरणों में तेरे अर्पण के लिए......||
ना रोली मोली चावल है
ना धन दौलत की थैली है
दो आंसू बचाकर लाया हु
पूजा तेरी करने के लिए,
बड़ी दूर से चलकर आया हु
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए......||
ना रंग महल की अभिलाषा
ना इच्छा सोने चांदी की
तेरी दया की दौलत काफी है
झोली मेरी भरने के लिए,
बड़ी दूर से चलकर आया हु
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए......||
मेरे बाबा मेरी इच्छा ही नही
अब यंहा से वापस जाने की
चरणों में जगह दे दो थोड़ी
मुझे जीवन भर रहने के लिए,
बड़ी दूर से चलकर आया हु
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए......||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks