रंग में कैसे होली खेलूंगी लिरिक्स (Rang Me Kaise Holi Khelungi Lyrics In Hindi) -
मैं कैसे होली खेलूंगीया सांवरिया के संगरंग मैं कैसे होली खेलूँगीया सांवरिया के संगमैं कैसे होली खेलूंगीया सांवरिया के संग।कोरे कोरे कलश मंगाएकेसर घोरो रंगलाला केसर घोरो रंगभर पिचकारी मेरे सन्मुख मारीचोली हे गई तंगरंग मैं कैसे होली खेलूँगीया सांवरिया के संगमैं कैसे होली खेलूंगीया सांवरिया के संग।साड़ी सरस सभी मेरो भिजोभीज गयो सब अंगलाला भीज गयो सब अंगया बजमारो को कहाँ भिगोऊँकारी कमर अंगरंग मैं कैसे होली खेलूँगीया सांवरिया के संगमैं कैसे होली खेलूंगीया सांवरिया के संग।तबला बाजे सारंगी बाजेऔर बाजे मृदंगऔर बाजै मृदंगऔर श्याम सुंदर की बंशी बाजैराधा जू के संगरंग मैं कैसे होली खेलूंगीया सांवरिया के संगमैं कैसे होली खेलूंगीया सांवरिया के संग।घर घर से बृज बनिता आईलिए किशोरी संगलाला लिए किशोरी संगचन्द्रसखी हँसयो उठ बोलीलगा श्याम के अंगरंग मैं कैसे होली खेलूंगीया सांवरिया के संगमैं कैसे होली खेलूंगीया सांवरिया के संग।मैं कैसे होली खेलूंगीया सांवरिया के संगरंग मैं कैसे होली खेलूँगीया सांवरिया के संगमैं कैसे होली खेलूंगीया सांवरिया के संग।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks