ओ लीले तू आजा मेरे बाबा को लेके ( O Leele Tu Aaja Mere Baba Ko Leke Kyrics in Hindi) - Khatu Shyam Bhajan Amit Kalra Meetu - BhaktiLok
ओ लीले तू आजा मेरे बाबा को लेके ( O Leele Tu Aaja Mere Baba Ko Leke Kyrics in Hindi) - Khatu Shyam Bhajan Amit Kalra Meetu -
ओ लीले तू आजा मेरे बाबा को लेके ( O Leele Tu Aaja Mere Baba Ko Leke Kyrics in Hindi) -
ओ लीले तू आजा मेरे बाबा को लेके आजामैंने राहों में पलकें बिछाईमैंने कुटिया अपनी सजाईतू अपना फ़र्ज़ निभा जामेरे बाबा को लेके आजा हो आजाओ लीले तू आजा............तुझपे बैठ के मेरे बाबा लेली के असवार हुएपत्थर भी पारस बन जाता गर जो मेरा श्याम छुएओ रंग के नीले नीले इस दास की विनती सुनलेमेरे श्याम को मुझसे मिला जा मिला जाओ लीले तू आजा............तेरी महिमा सबसे निराली गगन भी शीश झुकाता हैश्याम का सेवक सबसे प्यारा प्रेमी के घर जाता हैमेरे श्याम को तू ही भाये हाज़िरी में तू बिछ जाएतू अपना बेग दिखाजा दिखाजाओ लीले तू आजा............रागी दरश को राह निहारे श्याम को घर पे लाना हैजीतू श्याम के चरण पड़ा है प्रेम की धार बहाना हैचरणों का दास तू प्यारे मेरे श्याम का ख़ास तू प्यारेअब दरश की प्यास बुझा जा बुझा जाओ लीले तू आजा............
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks