जनम जनम का दास एक विश्वास (Janm Janm Ka Das Ek Vishwas Lyrics in Hindi) - Baba Shyam Bhajan Rishikesh Rishi - BhaktiLok
जनम जनम का दास एक विश्वास (Janm Janm Ka Das Ek Vishwas Lyrics in Hindi) - Baba Shyam Bhajan Rishikesh Rishi -
जनम जनम का दास एक विश्वास (Janm Janm Ka Das Ek Vishwas Lyrics in Hindi) -
जनम जनम का दास हूँ श्याम मैं तुम्हाराऐ श्याम मैं तुम्हारा .......ना किस्मत का मारा हूँ ना दुनिया से मैं हारामात पिता कह कर के मैंने तुमसे रिश्ता जोड़ातेरे माल ख़ज़ाने में मेरा भी हिस्सा थोड़ाबनके भिखारी क्यों भटकूं मैं दर दर मारा माराजनम जनम का दास हूँ..............नैया तेरे भक्तों की बिन माझी के चलती हैपावन ज्योत श्याम की तूफां में भी जलती हैथाम के हाथ हमारा बाबा तूने सदा उबाराजनम जनम का दास हूँ..............श्याम नाम सुमिरन से चलती साँसे मेरीभक्त ऋषि को ना घेरे कभी ग़म की रात अँधेरीतेरी कृपा से चमके मेरी किस्मत का सिताराजनम जनम का दास हूँ..............
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks