श्याम आएंगे खाटू से बिगड़ी मेरी बनाने को (Shyam Aayenge Khatu Se Lyrics in Hindi ) - Kkhatu Shyam Bhajan By Komal Gouri - BhaktiLok
श्याम आएंगे खाटू से बिगड़ी मेरी बनाने को (Shyam Aayenge Khatu Se Lyrics in Hindi ) - Kkhatu Shyam Bhajan By Komal Gouri
Song: श्याम आएंगे खाटू से बिगड़ी मेरी बनाने को (Shyam Aayenge Khatu Se Lyrics in Hindi)Singer: Komal GouriMusic: Vasu StudioLyricist: UST, Sabir AliVideo: Passi KesriCategory: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)Producers: Amresh Bahadur, Ramit MathurLabel: Yuki
श्याम आएंगे खाटू से बिगड़ी मेरी बनाने को (Shyam Aayenge Khatu Se Lyrics in Hindi) :
वो श्याम आएंगे खाटू सेश्याम आएंगे बिगड़ी मेरी बनाने कोसजा के बैठी हूँ मैं भी गरीबखाने कोद्वारा तेरा ही काफी है सब द्वारो सेसहारा तेरा ही काफी है सब सहरो सेये आँखें तरसी है मेरी दीदार पाने कोसजा के बैठी हूँ मैं भी गरीबखाने कोवो श्याम आएंगे ..............श्याम मेरे श्याम , मेरे श्याम , मेरे श्याम , मेरे श्यामवो श्याम आएंगे मैं रास्ता निहार रहीदिखा दो दर्श ऐ बाबा मैं पुकार रहीछुपा लूँ आँखों में ना हो खबर ज़माने कोसजा के बैठी हूँ मैं भी गरीबखाने कोवो श्याम आएंगे ..............आओ सांवरे मुझको अब ना तरसाओमेरी धड़कन मेरी साँसों में अब समा जाओआओ बिगड़ी कोमल की, आओ बिगड़ी साबिर की अब बनाने कोसजा के बैठी हूँ मैं भी गरीबखाने कोवो श्याम आएंगे .............
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks