दूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में (Dulha Bane Hai Khatu Ki Nagri Me Lyrics in Hindi ) - Shreya-Shraddha - Bhaktilok
दूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में (Dulha Bane Hai Khatu Ki Nagri Me Lyrics in Hindi )
दूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में (Dulha Bane Hai Khatu Ki Nagri Me Lyrics in Hindi ) - Bhaktilok
ऐ दुनिया वालों आओ खाटू की नगरी मेंखुशियों की लहर दौड़ी हर एक गली गली मेंऔर झूम झूम के सब ये कहते हैं मस्ती मेंदूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी मेंजो मांगोगे मिलेगा अर्ज़ी लगा के देखोएक बार सांवरे के दर पे तो आके देखोकिस्मत वाले हैं वो जो शरण में इनकी आयेदूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी मेंगिरते हुए प्राणी को बाबा संभालते हैंसच्चा दर है इनका संकट ये काटते हैंएक बार आजाओ तुम खाटू के मंदिर मेंदूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी मेंदीवानो आओ देखो क्या धूम मच रही हैमेरे खाटू श्याम जैसा दाता कोई नहीं हैऔर देखो इस ख़ुशी में महफ़िल सजी हुई हैदूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी मेंकृपा है जो तुम्हारी उसको बनाये रखनाश्रेया श्रद्धा को बाबा सेवक बनाये रखनाहर ग्यारस को बाबा खाटू बुलाते रहनादूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks