हार गया मैं श्याम लिरिक्स (Haar Gaya Main Shyam Lyrics in Hindi) - Sachin Chetan Gupta - BhaktiLok
हार गया मैं श्याम लिरिक्स (Haar Gaya Main Shyam Lyrics in Hindi) - Sachin Chetan Gupta -
हार गया मैं श्याम लिरिक्स (Haar Gaya Main Shyam Lyrics in Hindi) -
मैं हारा हूँ बाबा मुझे तेरा सहारा हैमैं हक़ से कहता हूँ बस श्याम हमारा हैमैं हारा हूँ बाबा............यूँ अर्ज़ी को मेरी तूने कहना छुपाया हैक्या गलती है मेरी या तेरी माया हैक्या भूल गए हो तुम ये लाल तुम्हारा हैमैं हारा हूँ बाबा...........हर निर्धन की झोली धन से भर देते होहर घर के आँगन में खुशियां कर देते होहारे के साथी हो ये वचन तुम्हारा हैमैं हारा हूँ बाबा...........यह जानता हूँ सच है मैं भी तो पापी हूँचौखट पे सर रखके मैं मांगता माफ़ी हूँबिन तेरी कृपा चेतन का अब कहाँ गुज़ारा हैमैं हारा हूँ बाबा...........
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks