दादी के दीवाने भजन लिरिक्स (Dadi Ke Deewane Lyrics in Hindi) - Jhunjhunu Rani Cadi Ji Bhajan Pankaj Sanwariya - BhaktiLok
Song: दादी के दीवाने | Dadi Ke DeewaneSinger: Pankaj Sanwariya (Dhanbad) - 9308233330Lyrics & Composer: Pankaj SanwariyaMusic: Sunny SharmaSpecial Thanks: Ardas KirtanDOP / video Director: Ranjeet KumarCategory: Hindi Devotional (Dadi Ji Bhajan)Producers: Amresh Bahadur, Ramit MathurLabel: Yuki
दादी के दीवाने भजन लिरिक्स (Dadi Ke Deewane Lyrics in Hindi) -
हम मैया के लाडले रहते दुनिया से अनजानेहम हैं दादी के दीवाने, हम हैं दादी के दीवानेहम मैया के लाडले रहते दुनिया से अनजानेहम हैं दादी के दीवाने शेरोवाली के दीवानेइस दुनिया में झुंझुनू सा दूजा कोई दरबार नहींजो दादी से मिला है वैसा मिलता कहीं भी प्यार नहींबार बार हम झुंझुनू आते किसी ना किसी बहानेहम हैं दादी के दीवाने, शेरोवाली के दीवानेहम हैं दादी के दीवाने, झुँझन वाली के दीवानेये उसकी हो जाती पल में जो बस माँ का ध्यान धरेवो कष्टों से दूर रहे जो मैया का गुणगान करेपंकज को क्या मिला है माँ से दुनिया ये क्या जानेहम हैं दादी के दीवाने, शेरोवाली के दीवानेहम हैं दादी के दीवाने, झुँझन वाली के दीवानेहम मैया के लाडले रहते दुनिया से अनजानेहम हैं दादी के दीवाने, हम हैं दादी के दीवानेहम हैं दादी के दीवाने शेरोवाली के दीवाने
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks