बन जाएगी बिगड़ी बात चल खाटू चलिए लिरिक्स (Chal Khatu Chaliye Lyrics in Hindi) - Khatu Shyam Bhajan Vinit Rajvanshi - BhaktiLok
बन जाएगी बिगड़ी बात चल खाटू चलिए लिरिक्स (Chal Khatu Chaliye Lyrics in Hindi) - Khatu Shyam Bhajan Vinit Rajvanshi -
बन जाएगी बिगड़ी बात चल खाटू चलिए लिरिक्स (Chal Khatu Chaliye Lyrics in Hindi) -
गायरस की है पावन रातबन जाएगी बिगड़ी बातचल खाटू चलिए .........अपना लो श्याम मुझे अब तोमेरा कोई नहीं है तेरा सिवातेरे दर्शन को तड़पा हूँतेरे दर्श ही बाबा मेरी दवाखाटू का दरबार जिसमे बैठा लखदातारचल खाटू चलिए .........झूठी दुनिया है ये सारीयहाँ कोई नहीं है अपना सगाजिस पर भी भरोसा मैंने कियाउसने ही दिया है मुझको दगानाव मेरी मझधार बाबा कर ही देगा पारचल खाटू चलिए .........लाखों को तारा है तुमनेमुझको भी पार लगाओ प्रभुथक हार गया है विनीत तेरामेरे श्याम सांवरे आओ प्रभुकरता है करामात देता हारे का है साथचल खाटू चलिए .........
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks