अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी श्याम लिरिक्स (Arzi Hamari Marzi Tumhari Lyrics in Hindi) - Shyam Bhajan Jyoti Pal - BhaktiLok
अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी श्याम लिरिक्स (Arzi Hamari Marzi Tumhari Lyrics in Hindi) -
अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारीचलती है सांवरियादुनिया ये सारी तुमको दातारीकहती हैं सांवरिया ....सांवरियाकहती हैं सांवरिया ..........दर पे तुम्हारे आते हैं सारेदिल की बातें सुनानेकब किसको क्या तू देदेगाकोई नहीं ये जानेअदा यही प्यारी अच्छी तुम्हारीलगती हैं सांवरिया ....सांवरियालगती हैं सांवरिया .........जिसपे दया का हाथ हो तेरारहती ना उसको फिकर हैमस्त रहे वो मस्ती में तेरीऐसा ये तेरा असर हैउसपे कृपा की नज़र तुम्हारीरहती हैं सांवरिया ....सांवरियारहती हैं सांवरिया ..........तेरे बिना ना मुश्किल चलनातेरी रज़ा में राज़ी है कुंदन ज्योति संग मेरे श्यामतुजपे वारि उम्र ये सारीलिख दी है सांवरिया ....सांवरियादुनिया ये सारी............
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks