अपना बनाया है तो अपना बनाये रखना लिरिक्स भजन ( Apna Banaye Rakhna Lyrics in Hindi ) -
हुई गलतियां जो मुझसे उनको भुलाये रखना
अपना बनाया है तो .................
तेरा प्यार जो मिला है अब ना कोई गिला है
इस दिल में अपनी सूरत प्यारे बसाये रखना
अपना बनाया है तो .................
तेरे भरोसे हम तो सांवरे लिरिक्स ( Tere Bharose Hum To Sanwre Lyrics in Hindi ) - Shyam Bhajan Sanjeev Kumar (Hansi) - Bhaktilok
सांवली सूरत पे मोहन लिरिक्स भजन (Sanwali Surat pe dil Mohan Lyrics in Hindi ) - New Shyam Bhajan - Bhaktilok
मेरी ज़िन्दगी है तुमसे कभी रूठना ना हमसे
कभी रूठना ना हमसे मेरी ज़िन्दगी है तुमसे
है पागलों की चाहत चाहत बनाये रखना
अपना बनाया है तो .................
मेरी आखिरी तमन्ना ओ सांवरे बिहारी
चरणों की सेवा मांगू इनमे लगाए रखना
अपना बनाया है तो .................
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks