खाटूवाले श्याम मैं तेरे दर पे नाचू (Tere Dar Pa Nachu Lyrics in Hindi) - Aparna Mishra - BhaktiLok
खाटूवाले श्याम मैं तेरे दर पे नाचू (Tere Dar Pa Nachu Lyrics in Hindi) - Aparna Mishra -
खाटूवाले श्याम मैं तेरे दर पे नाचू (Tere Dar Pa Nachu Lyrics in Hindi) -
आज दिन ऐसा आयो नाचे दुनिया सारीमोरवी का लाल पधारो सब जाएँ बलिहारीकरितक मास शुक्ल एकादशी तिथि बड़ी प्यारीखाटू का राजा सज कर बैठा शोभा जिसकी न्यारीओ खाटू वाले श्याम मैं तेरे दर पर नाचू रेतुझको ही सजदा करूँ तेरे दर के चक्कर काटू रेओ खाटू वाले श्याम ...............तेरी लखदातारी को बाबा मैं पहचानूहारे का सहारा है तुझे अपना यार मैं मानूदुनिया से मुझे क्या लेना मैं तेरा नाम ही राटू रेओ खाटू वाले श्याम मैं तेरे दर पर नाचू रेतुझको ही सजदा करूँ तेरे दर के चक्कर काटू रेओ खाटू वाले श्याम ...............सुना है मैंने खाटू वाले बिगड़ी बात बनाये तूठुकरा दे जिसको जग सारा उसको गले लगाए तूतेरा तुझको भोग लगाऊं उसको सब मैं बाटूँ रेओ खाटू वाले श्याम मैं तेरे दर पर नाचू रेतुझको ही सजदा करूँ तेरे दर के चक्कर काटू रेओ खाटू वाले श्याम ...............तेरे दर की गलियों का सुन्दर है नज़ारारजत जैसे लाखों आते झुकता है जग साराअपर्णा तेरा नाम जापे मैं नाचन से ना हाटूँ रेओ खाटू वाले श्याम मैं तेरे दर पर नाचू रेतुझको ही सजदा करूँ तेरे दर के चक्कर काटू रेओ खाटू वाले श्याम ...............
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks