गुण गाऊं तेरे जगजननी (Gun Gaaun Tere Jagjanani Lyrics in Hindi) - Devi Geet Dr. Satish Chandra - BhaktiLok
गुण गाऊं तेरे जगजननी (Gun Gaaun Tere Jagjanani Lyrics in Hindi) - Devi Geet Dr. Satish Chandra -
गुण गाऊं तेरे जगजननी (Gun Gaaun Tere Jagjanani Lyrics in Hindi) -
गुण गाऊं तेरे हे जगजननीमन मंदिर में तुमको बिठाकरचरणों में शीश नवाऊँगुण गाऊं तेरे हे जगजननीलाल रंग की ओढ़े चुनरिया सिंह की करे सवारीशुम्भ निशुम्भ महिषासुर मर्दिनी भगतन की हितकारीनित दर्शन को तेरे मैं आऊं आके भजन सुनाऊँगुण गाऊं तेरे हे जगजननी ...........तेरे दर माँ हे शरणागत कृपा करो शेरोवालीसच्चा तेरा द्वार है माँ लौटे ना कोई खालीतेरे चरणों में अति सुख पाऊं कभी ना खाली जाऊंगुण गाऊं तेरे हे जगजननी ...........
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks