( जय जय गणेश Lyrics In HIndi ) -
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
अब दया करो हम दुखियों परी
राहों के अंधेरे मिट जाये
राहों के अंधेरे मिट जाये
राहों के अंधेरे मिट जाये
जिस्से हो सफल जीवन अपना
हमें मंजिल को हम अपने
हमें मंजिल को हम अपने
हमें मंजिल को हम अपने
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय हो जय हो गणनाथ
गणनाथ गणनाथ:
जय जय हो जय हो गणनाथ
जिस्के मन में तू बस जाए
जिस्के मन में तू बस जाए
दो पल की खुशी चीज है क्या
ओह…
दो पल की खुशी चीज है क्या
जो मांगे उसे मिल जाए
जो मांगे उसे मिल जाए
जो मांगे उसे मिल जाए
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
पग पग पे कसौटी जीवन की
जीवन की जीवन की
पग पग पे कसौटी जीवन की
एक तेरा सहारा सब कुछ है
एक तेरा सहारा सब कुछ है
दुनिया से हमें क्या लेना है
ओह…
दुनिया से हमें क्या लेना है
तू ही तो हमारा सब कुछ है
तू ही तो हमारा सब कुछ है
तू ही तो हमारा सब कुछ है
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जो तेरी शरण में आ जाए
आ जाए
आ जाए
जो तेरी शरण में आ जाए
उसे ना कोई भी छू पाए
उसे ना कोई भी छू पाए
तू नश करे सब पापों का
ओह..
तू नश करे सब पापों का
तू उजियारा है राहों का
तू उजियारा है राहों का
तू उजियारा है राहों का
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
हे दीन दयालू सुख दाता
सुख दाता सुख दाता
हे दीन दयालू सुख दाता
जग सारा तेरे गुण गत
जग सारा तेरे गुण गत
मैं तेरे चरणों की दासी
ओह..
मैं तेरे चरणों की दासी
युग युग से दर्शन की प्यासी
युग युग से दर्शन की प्यासी
युग युग से दर्शन की प्यासी
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
अब दया करो हम दुखियों परी
राहों के अंधेरे मिट जाये
राहों के अंधेरे मिट जाये
राहों के अंधेरे मिट जाये
जिस्से हो सफल जीवन अपना
हमें मंजिल को हम अपने
हमें मंजिल को हम अपने
हमें मंजिल को हम अपने
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
जय जय गणेश
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks