वृन्दावन के बांके बिहारी | Vrindavan Ke Baanke Bihari Lyrics in Hindi | Latest Krishna Bhajan by Haridasi Poonam - BhaktiLok
वृन्दावन के बांके बिहारी | Vrindavan Ke Baanke Bihari Lyrics in Hindi | Latest Krishna Bhajan by Haridasi Poonam -
वृन्दावन के बांके बिहारी हम दर तेरे आये हैंमुझे रख लो सेवादार सांवरे आस लगाए हैंतेरे चरणों की छाया से दूर न करना मुझकोजन्म जन्म तेरी सेवा करूँ मैं ऐसा वर दो मुझकोखुशियां मिलती इस दर से हमें झोली फैलाये हैंमुझे रख लो सेवादार सांवरे आस लगाए हैंहर पल तेरा नाम पुकारूँ निष् दिन तुम्हे ध्याऊँतेरी सेवा काम ना दूजा तेरे भजन मैं गाऊंतेरी रेहमत हो जाए यही आस लगाए हैंमुझे रख लो सेवादार सांवरे आस लगाए हैंधन्य हो गए ठाकुर जी हम पा के प्यार तुम्हारासर पर हाथ सदा ही रखना ये उपकार तुम्हाराशर्मा लिखता भजन तुम्हारे जिनगी ये गुज़ारे हैंमुझे रख लो सेवादार सांवरे आस लगाए है
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks