तेरे एक कदम पर मैं | Tere Ek Kadam Par Main Sau Kadam Badhunga Lyrics in Hindi | Shyam Bhajan Babli Sharma - BhaktiLok
तेरे एक कदम पर मैं | Tere Ek Kadam Par Main Sau Kadam Badhunga Lyrics in Hindi | Shyam Bhajan Babli Sharma -
विश्वास तू कर मुझपे तुझे जीत दिलाऊंगातेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगासुख दुःख तो जीवन मणि आएंगे जाएंगेकभी तुझे हंसाएंगे कभी तुझे रुलायेंगेतू चिंतन कर मेरा मैं चिंता मिटाऊंगातेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगादुनिया क्या कहती है इससे तू ना डरनाबस नेक नियत से तू हर एक करम करनातू प्रेम बढ़ा मुझसे मैं प्रेम लुटाऊंगातेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगातू सौंप दे सब मुझको इतना सा कहना मानमेरी राह पे चलता चल हो जायेगा कल्याणभजनो से कर मोहित अनमोल बनाऊंगातेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks